धनबाद, अक्टूबर 9 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के रमजानपुर निवासी व आरटीआई एक्टिविस्ट सदस्य मो जाफर हुसैन की पिटाई प्रकरण मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है । मो जाफर हुसैन की पत्नी नाजनी प्रवीण के बयान पर ओवर मैन खुर्शीद खान, कोल बोर्ड निवासी खुर्शीद आलम, जिसलगोरा के इरफान अंसारी के खिलाफ हरवे हथियार से लैस होकर गाली-गलौज करते हुए कट्‌ट्ठा व अन्य हथियार से जान मारने की कोशिश का केस हुआ है। रमजानपुर निवासी नाजनी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि मेरे पति मो जाफर हुसैनने भौरा नार्थ कोलियरी में ओवरमेंन के पद पर कार्यरत खुर्शीद खान बनियाहीर से सम्बन्धित तथ्यों के लिए सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के तहत दिनांक 04 अगस्त 2025 को सूचना मांगी थी। जिसके बाद 22 अगस्त 25 को शाम चार बजे जामाडोबा डुमरी में फोन करके खुर्शीद ने बुलाया था। ...