लखीमपुरखीरी, अगस्त 26 -- रविवार की रात लगभग 10.30 बजे लखीमपुर-सीतापुर हाईवे की ओर भटक कर आया एक बाराहसिंगा अज्ञात वाहन की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गया। हाईवे से गुजर रहे राहगीरों ने तत्काल इसकी सूचना उमरिया उमरिया ग्राम वासियों को दी। सूचना पर पूर्व प्रधान के साथ पहुंचे ग्राम वासियों ने मुक्ति धाम के पास सड़क किनारे घायल पड़े बाराहसिंगा को देखा। इसके बाद स्थानीय पुलिस सहित वन विभाग को इसकी सूचना दी। जानकारी होने पर मैंगलगंज क्षेत्र के वाचर विपिन मौके पर पहुंच गए। इस दौरान राजेश कुमार डिप्टी रेंजर शारदानगर, अनिल कुमार वन दरोग, महेंद्र सिंह टीसी घायल बाराहसिंघा को सरकारी वाहन इलाज के लिए लेकर रवाना हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...