बदायूं, जून 2 -- बदायूं, हिन्दुस्तान टीम। बिल्सी-बिसौली रोड स्थित एक ईंट भट्ठे के पास एक बुजुर्ग घायल अवस्था में पड़े मिले। पुलिस ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सोमवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बुजुर्ग की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। मामला बिल्सी कोतवाली क्षेत्र के बिसौली रोड का है। जरसेनी गांव निवासी 77 वर्षीय बृजपाल पुत्र रामस्वरूप 19 मई को ईंट भट्ठे के पास गंभीर रूप से घायल पाए गए थे। राहगीरों ने उन्हें देखकर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें पहले बिल्सी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल में भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें मेडिकल कॉलेज भेजा गया। पुलिस ने बृज...