एटा, जुलाई 4 -- शराब के लिए पैसा नहीं दिया तो अधेड़ को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। उसे आगरा रेफर किया गया। हालांकि पुलिस गोली घटना से इनकार कर रही है। इसमें दोनों के बीच मारपीट की घटना होना बताया गया है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगवाई निवासी धर्मेद्र पुत्र जगदीश चंद्र गुरूवार की देरशाम घर से दो घंटे की कहकर निकलते थे। काफी देरतक जब घर नहीं आय तो पता किया गया। जानकारी मिली कि वह घायल अवस्था में पड़े हुए है। परिवार के लोग घायल जगदीश चंद्र को लेकर कोतवाली पहुंचे। जहां घायल के पुत्र निकेतन यादव ने तहरीर दी है। तहरीर में बताया कि मेरे पिता को गांव का महावीर सिंह बुलाकर ले गया था। वह आए दिन शराब के लिए पिता से पैसे मांगता था। उधार के पैसे देने की मना करने पर वह दुश्मनी मानता था। रात में ले जाकर गोली मारकर हत...