संभल, नवम्बर 23 -- थाना ऐंचौड़ा कंबोह क्षेत्र के गांव मुरथला में शनिवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब खेतों में घूमने गए एक किसान को जंगल में घायल जंगली बिल्ली दिखी। शरीर पर चोटें और तेंदुए जैसी आकृति देखकर किसान और ग्रामीणों में दहशत फैल गई। गांव निवासी अजयपाल त्यागी अपने खेतों में टहल रहे थे, तभी उनकी नजर झाड़ियों में पड़े घायल जानवर पर पड़ी। उन्होंने आवाज लगाकर ग्रामीणों को बुलाया। देखते ही देखते दर्जनों ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने पहले इसे तेंदुए का शावक समझा, जिससे इलाके में अफवाह फैल गई और दहशत का माहौल बन गया। सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, घायल जानवर को जाल की मदद से सुरक्षित कैद किया और उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वन रेंजर मनोज कुमार ने स्पष्ट किया कि घायल जानवर तेंदुए का शावक नहीं,...