नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली में लाल किला मेट्रो स्टेशन के बाहर हुए ब्लास्ट की घटना के बाद नजदीक स्थित लोकनायक अस्पताल (एलएनजेपी अस्पताल) की इमरजेंसी में अचानक घायलों व मृतकों का शव पहुंचना शुरू हुआ तो अस्पताल में अफरातफरी मच गई। अस्पताल में तुरंत मास इमरजेंसी घोषित कर डॉक्टर, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अलर्ट कर दिया गया और आननफानन में तुरंत इमरजेंसी में बड़ी संख्या में वरिष्ठ डॉक्टर, रेजिडेंट डॉक्टर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी ड्यूटी पर बुला लिए गए। इमरजेंसी में पहुंचकर वे घायलों के इलाज में जुट गए। अस्पताल पहुंचे मृतकों के क्षत विक्षत शवों व घायलों की हालत देखकर डॉक्टर भी सिहर उठे। एलएनजेपी अस्पताल घटनास्थल से महज करीब सवा दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। घटना स्थल से नजदीक होने के कारण पीड़ितों को तुरंत इस अस्पताल में इलाज के लिए ल...