कुशीनगर, फरवरी 15 -- मथौली बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। हाटा-कप्तानगंज मार्ग पर नगर पंचायत मथौली में एक दिन पूर्व श्रद्धालुओं से भरी ऑटो सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई थी। इस भीषण हादसे में चार लोगों की मौत व चार लोग घायल हो गये थे। घायलों में दो की हालत ठीक है, लेकिन दो अब भी जीवन और मौत से जूझ रहे हैं। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है। गुरुवार को मथौली बाजार में श्रद्धालुओं से भरी टेंपो की अज्ञात वाहन से टक्कर हो गयी। हादसे में मंशा चौहान (40)पत्नी छबिलाल निवासी पगरा हाटा स्कूल टोला, कांता चौहान (65) पुत्र जगदेव निवासी फर्द मुंडेरा थाना कप्तानगंज, अवधेश चौहान (45)पुत्र रामइकबाल निवासी पड़ौली थाना महुआडीह जिला देवरिया की मौके पर ही मौत हो गई। ऑटो चालक गगन कुशवाहा की जिला अस्पताल में मौत हो गई। घायल कलवाशरी देवी ...