गौरीगंज, मई 29 -- संग्रामपुर। कोतवाली क्षेत्र के करनाईपुर गांव में मंगलवार की रात प्रतापगढ़ के अमिलहना से आई बारात में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर बाराती व घराती पक्ष में मारपीट हो गई। जिसमें बाराती पक्ष से तीन और घराती पक्ष से दो युवक घायल हो गए। घटना की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस घायल तीन बारातियों को लेकर जा रही थी तभी घराती पक्ष के चार युवकों ने सहजीपुर रेलवे क्रासिंग के पास एंबुलेंस रोककर चालक की जमकर पिटाई की और एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर चालक को गाड़ी से उतार दिया। इसी बीच मौका पाकर एंबुलेंस पर मौजूद एक घायल एंबुलेंस लेकर भाग निकला। जिसे उसने प्रतापगढ़ में ले जाकर इमिलहना में खड़ा कर दिया। जहां से पुलिस ने गाड़ी को बरामद कर लिया। एंबुलेंस चालक की तहरीर पर पुलिस ने चार अज्ञात हमलावरों पर हत्या के प्रयास, एंबुलेंस में तोड़फोड़ व सर...