पीलीभीत, जून 13 -- घुंघचाई। गांव दिलावरपुर निवासी राम सनेही की कृषि भूमि कलीनगर क्षेत्र के गांव नौरंगाबाद में है। आरोप है कि उसके भतीजे ने धोखाधड़ी करके जमीन को नौरंगाबाद निवासी एक ग्रामीण को बिक्री कर दी। जानकारी लगने पर जब उसने विरोध किया तो मारपीट करने लगा। रात्रि के दौरान उसका भतीजा अपने परिवार वालों के साथ लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर घर में घुस आए। खेत की जानकारी देने पर धमकाने लगे। विरोध किया तो सभी लोग एक राय हो गए और उसके साथ मारपीट करने लगे।भतीजे ने लोहे की राड से हमला कर घायल कर दिया। बचाने आई पुत्री ज्ञानदेवी,पत्नी जसोदा देवी और पुत्र वीरपाल और धनिसपाल को मारा पीटा। एक पुत्र पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। शोर मचाने पर सभी धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। घटना के बाद थाने आने पर पुलिस ने घायलों को मेडिकल के लिए सी...