बिजनौर, अक्टूबर 8 -- क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में पीड़ित पक्ष के लोगों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग करते हुए थाने के बाहर जाम लगाने का प्रयास किया। हंगामा होने पर पुलिस के आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई करने के आश्वासन पर मामला शांत हुआ। थाना क्षेत्र के गांव मोहिउद्दीनपुर निवासी धर्मेंद्र सिंह के पुत्र अंकित व अरुण की मंगलवार की शाम गांव के ही मोहम्मद नासिर के पुत्र सलमान व शाहरुख के साथ किसी बात को लेकर मारपीट हो गई थी। मारपीट में दोनों पक्ष घायल हो गए थे। सलमान व शाहरुख की हालत गंभीर होने पर उनको बिजनौर से मेरठ रेफर किया था। परिजन दूसरे पक्ष के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई कराने के लिए घायल युवकों को उपचार के लिए मेरठ ले जाने की बजाय उनको वापस गांव ले आए। बुधवार की सुबह नासिर के परिजन ...