प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 10 -- प्रतापगढ़, संवाददाता।थाना समाधान दिवस में शामिल होने अंतू जा रहे डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार ने सड़क किनारे घायलों को तड़पता देख वाहन रोक दिया। एसपी ने वाहन में रखा फर्स्ट एड किट निकाला और घायलों का घाव साफ कर मरहम लगाकर पट्टी बांधी और डीएम ने घायलों को दर्द निवारक दवा खिलाई। एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल भेजने के बाद डीएम-एसपी अंतू थाने के लिए रवाना हुए। शनिवार को अमेठी इलाके के गोरखापुर गांव के रहने रामकिशोर अपने नाती अजय के साथ निमंत्रण में जा रहे थे। अंतू इलाके के बाबूगंज चौराहे के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए। इसी बीच डीएम शिव सहाय अवस्थी और एसपी डॉ. अनिल कुमार उधर से अंतू थाने जा रहे थे। चौराहे के बगल घायलों को तड़पता देख डीएम-एसपी रुक गए और घायलों के पास पहुं...