उन्नाव, नवम्बर 7 -- मोहान। हसनगंज थाना क्षेत्र के लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे स्थित अलीयारपुर गांव के पास गुरुवार गोभी लदी जा रही लोडर में बस पीछे से टकराने से 30 फीट गहरी खंती में जा पलटने से 30 यात्री घायल हो गए थे। घायलों का इलाज लोक बंधु अस्पताल में शुक्रवार को जारी रहा। शुक्रवार देर शाम तक किसी की तहरीर न आने पर पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया और बस की डिग्गी में रखा सामान को पुलिस ने यात्री के परिजनों को सुपुर्द कर दिया। थाना प्रभारी शरद कुमार ने बताया कि बस को रेवरी तालाब पर यूपीडा सुरक्षा अधिकारी की देखरेख में खड़ी करवा दी गई है। कुछ सामान को यात्री के परिजनों को दिया गया है। अभी कुछ सामान अभी यात्री नहीं ले गए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...