कानपुर, नवम्बर 20 -- कानपुर। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक नवीन सभागार, सरसैया घाट पर हुई। डीसीपी ट्रैफिक ने बताया कि राहवीर योजना के लिए आमजनों को जागरूक किया गया है। हादसों में घायलों को घंटे भीतर मिले उपचार, इसके लिए जिले के 18 थानाक्षेत्रों में क्रिटिकल कॉरिडोर टीम गठित की गई है। जिले में इन्हीं थाना क्षेत्रों में 60 फीसदी सड़क हादसे होते हैं। ये टीमें फर्स्ट एड चिकित्सा, दुर्घटना की जांच, फोरेंसिक सबूत एकत्र करने एवं विवेचना कार्य करेगी। दोषी को सजा दिलाएगी। डीएम ने कहा कि ऐसे अस्पताल या डाक्टर को भी चिह्नित करें जो हादसे के घायलों के इलाज में कोताही बरतते हैं या फिर मना कर देते हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने बताया कि जिले में 264 क्रैश लोकेशन चि...