साहिबगंज, मई 7 -- साहिबगंज। मॉक ड्रिल को लेकर स्वास्थ विभाग पहले से ही अलर्ट था। शाम चार बजे साहिबगंज कॉलेज व करीब 15 मिनट बाद 4.15 बजे साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर अचानक बम गिरा। इसके बाद सायरन बजी । तुरंत स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एंबुलेंस लेकर पहुंचे। बमबारी में घायलों को एंबुलेंस में लादकर तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एंबुलेंस अस्पताल पहंुचते स्वास्थ्य कर्मी तुरंत घायलों को उतारकर स्ट्रेचर से वार्ड में शिफ्ट किया । ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. ऋतुराज तुरंत इलाज में जुट गए । शाम 04:40 बजे सबसे पहले साहिबगंज कॉलेज में हुए बम विस्फोट में घायल ब्यूटी मुर्मू को भर्ती किया। इस दौरान उसे सांस में काफी परेशानी हो रही थी। तुरंत ऑक्सीजन लगाया गया। आरआरएस आदि दिया गया। इसी तरह एनसीसी के प्रीति मुर्मू, होमगार्ड चार्ल्स मुर्मू, सोनम कुमारी, स्वीटी ...