रांची, मई 25 -- खूंटी, संवाददाता। मारवाड़ी युवा मंच खूंटी शाखा के तत्वावधान में रविवार को राजस्थान भवन में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस सेवा-भावना से परिपूर्ण कार्यक्रम में कुल 39 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर जरूरतमंदों की जिंदगी बचाने में अपना योगदान दिया। शिविर का उद्घाटन खूंटी के सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर माझी, समाज के वरिष्ठ सदस्य संतोष पोद्दार, श्रीपाल जैन, मंच के पूर्व अध्यक्ष उदय लाल भाला और वर्तमान अध्यक्ष अंकित जैन ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन के दौरान अतिथियों ने रक्तदान के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। वरिष्ठ सदस्य संतोष पोद्दार ने कहा कि रक्तदान न केवल दूसरों की जान बचाने का माध्यम है, बल्कि यह स्वयं रक्तदाता के लिए भी लाभकारी है। उन्होंने बताया कि नियमित रूप से रक्तदान करने से दिल का दौरा, कैंसर जैसी ब...