नई दिल्ली, जनवरी 30 -- मौनी अमावस्या पर महाकुंभ में भगदड़ में घायलों का हाल जानने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार या शुक्रवार को प्रयागराज आ सकते हैं। अब तक मुख्यमंत्री का अधिकृत कार्यक्रम नहीं आया है। अगर गुरुवार को भीड़ कम रही तो सीएम यहां आएंगे और मेले की व्यवस्थाओं की भी खुद निगरानी करेंगे। वहीं मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह और डीजीपी प्रशांत कुमार गुरुवार को प्रयागराज आएंगे। घायलों से मुलाकात कर घटना की पूरी समीक्षा भी की करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुम्भ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद देर रात शासन न स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में जिलों व रेंज में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला प्रशासन के अफसरों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विशेष बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्...