जमशेदपुर, मई 4 -- जमशेदपुर।एमजीएम अस्पताल में मेडिसिन विभाग के बरामदा ढहने से तीन मौत और दो घायल होने की घटना के अगले दिन घटना की जानकारी लेने और मरीजों की मदद करने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभारी विमलेश कुमार सहाय एमजीएम अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल मरीजों से बातचीत की और उनसे उनकी समस्याएं जानी। यह भी पूछा कि उनके परिजनों से कैसे संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक से यह भी जानकारी ली कि जो महिला मरीज घायल है और उसे टीएमएच में भर्ती कराया गया है उसकी देखभाल कौन कर रहा है। वह महिला को देखने टीएमएच अस्पताल भी गए। उन्होंने मृतकों के अंतिम संस्कार के बारे में भी जानकारी ली। विमलेश कुमार सहाय ने बताया कि झालसा (राज्य विधिक सेवा प्राधिकार) के निर्देश पर वह अस्पताल पहुंचे हैं और मरीजों को सरकार द्वारा घोषित राशि सहित अन...