देवरिया, मई 2 -- सुरौली(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। थाना क्षेत्र के देवरिया-पकड़ी बरांव रोड पर हरैया स्थित एक स्कूल के समीप घायलावस्था में मंगलवार को मिले युवक की उपचार के दौरान बुधवार की शाम बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर में मौत हो गई। युवक की मौत के बाद परिजन रुपये के लेनदेन में हत्या का आरोप लगा रहे हैं। युवक की मौत के बाद परिवार में मातम छा गया है। देवरिया शहर के देवरिया रामनाथ निवासी संदीप (30)पुत्र स्व.राजकुमार राजभर दोस्त के साथ कभी ट्रक तो कभी कंबाइन मशीन पर काम करता था। परिजनों का आरोप है कि संदीप का दोस्त अब देवरिया रामनाथ से अपना किराये का कमरा छोड़कर सुरौली थाना क्षेत्र के हरैया में कमरा लेकर वहीं पर कंबाइन चलाने का कार्य करता है। उसी कंबाइन पर संदीप भी काम करता था। मंगलवार को तीन बजे संदीप अपना बकाया रुपया मांगने के लिए फोन पर द...