गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- सोहना, संवाददाता। सोहना-गुरुग्राम मार्ग पर स्थित गांव अलीपुर और घामडौज के निवासियों को अब हरियाणा रोडवेज बस सेवा का लाभ मिलना शुरू हो गया है। लंबे समय से चल रही यात्रियों की परेशानी को दूर करते हुए, अब लंबे रूट की बसों को छोड़कर क्षेत्र में चलने वाली हरियाणा रोडवेज की सभी बसें अलीपुर और घामडौज बस स्टैंड से होकर गुजरेंगी। दरअसल, गुरुग्राम-सोहना के बीच दौड़ रही हरियाणा रोडवेज की बसें मार्ग के बीच में पड़ने वाले गांव अलीपुर और घामडौज बस स्टैंड पर रुके बिना एलिवेटेड मार्ग के फ्लाईओवर से सीधे निकल जाती थीं। इसके कारण इन दोनों गांवों के साथ-साथ हरियाहेड़ा, रायसीना, महेन्द्रवाड़ा और गढ़ी बाजीदपुर के यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। यात्रियों को गुरुग्राम, दिल्ली, चंडीगढ़ या सोहना आने-जाने के लिए घंटों त...