मिर्जापुर, नवम्बर 25 -- हलिया (मिर्जापुर)। क्षेत्र के बरी गांव में मंगलवार की सुबह एक किसान के धान के कटे हुए खेत में मगरमच्छ के पहुंच जाने से ग्रामीणों में दस्तक फैल गई। धान की फसल का बोझा बांध रहे लोगों ने करीब 7 फीट लंबा मगरमच्छ को देख वन विभाग को सूचना दे दी। वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने वनकर्मी शनि सिंह, नीतू शर्मा,राजकुमार,वन रक्षक शिवम सिंह को मौके पर भेज दिए। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद जूट के बोरे को आंख पर बांध कर सुरक्षित वाहन से ले जाकर अदवा बांध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया । मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी अवध नारायण मिश्रा ने बताया कि खेत में निकले मगरमच्छ की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर सुरक्षित पकड़कर जलाशय में छोड़ दिया। ...