हरिद्वार, सितम्बर 26 -- रानीपुर क्षेत्र में घात लगाए बैठे हमलावरों ने स्कूटी से गुजर रहे दंपति पर धारदार हथियारों और लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल होकर लहूलुहान हो गए। आरोप है कि जाते-जाते हमलावरों ने दंपति को जान से मारने और घर जलाने की धमकी भी दी। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक गुज्जर बस्ती, सेक्टर-5 निवासी फातिमा पत्नी गुलाम रसूल ने बताया कि बीते 25 सितंबर की दोपहर करीब तीन बजे वह अपने पति के साथ स्कूटी से जंगल की पगडंडी से होकर डेरे से सेक्टर-5 की ओर आ रही थीं। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे मोहम्मद आलम पुत्र नूर आलम, अब्दुल सत्तार पुत्र मोहम्मद आलम, कम्मी पुत्र मोहम्मद आलम और सैन्ना पत्नी मोहम्मद आलम ने उन पर हमला बोल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...