बहराइच, जून 25 -- यूपी के बहराइच में तेंदुए की दहशत बरकार है। मोतीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के ककरहा रेंज में पहले से घात लगाए बैठे तेंदुए ने एक युवक को अपना शिकार बनाया। अगले दिन आधा खाया शव झाड़ियों में मिला। वहीं, वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पगचिह्न देखकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की। साथ ही परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दी। महबूबनगर गांव का रहने वाला 30 साल का शक्ति दैनिक मजदूर था। मंगलवार को मिहींपुरवा बाजार में मजदूरी करने गया था। देर शाम को वापस घर आते समय उस पर तेंदुए ने हमला कर झाड़ियों में घसीट ले गया। युवक के शरीर के नीचे का हिस्सा गायब था। उधर, परिजनों ने शक्ति के रात में घर वापस न आने पर खोजबीन की लेकिन कोई पता नहीं चला। बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने सरयू नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में अ...