पूर्णिया, अगस्त 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। घात लगाए अपराधियों ने एक युवक पर फायरिंग कर दी। जिसमें वह बाल- बाल बच गया। मामले को लेकर युवक ने मधुबनी थाना में आवेदन दिया है। घटना मधुबनी थाना के कृष्णापुरी यादव टोला गुड्डू पोखर के समीप दिन के करीब एक बजे की बताई जा रही है। पीड़ित युवक हसन रजा का कहना है कि वह कपड़ा खरीदकर बाइक से गुड्डू पोखर होते हुए अपने घर जा रहा था। घटना स्थल पर पहुंचने के साथ पहले से मौजूद बदमाशों ने उसके गाली- गलौज करते हुए रूकने के लिए कहा। परन्तु वह दिशा बदलकर भागने लगा कि उसपर एक फायर किया गया। उसने अपने को गुड्डू मियां का भांजा बताया और कहा कि चर्चित गुड्डू मियां हत्याकांड में वह गवाह है। जिसके कारण उसपर गोली चली है। उसने दावा किया है कि गुड्डू मियां की हत्या में शामिल आरोपियों ने ही उसपर गोली चलाई है। मधु...