हाथरस, दिसम्बर 20 -- इस कड़ाके की सर्दी में भी युवा खिलाड़ी उत्साह व जोश से लबरेज है। डीपीएस हाथरस के मैदान पर चल रहे अंडर 16 आल इंडिया क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। जिसमें घातक वारियर्स व सिटी हाक्स की टीम ने अपने अपने मुकाबले जीतकर दो-दो अंक हासिल किए। पहले मुकाबले में ब्लू बेल फाइटर्स के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने निर्धारित 25 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 122 रन बनाए। सबसे अधिक रिशव ने 43 व धमेंश ने 40 रनों का योगदान दिया। घातक वारियर्स की ओर से रोबिन ने दो व कौशल ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए घातक वारियर्स की टीम ने चौदह ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया। रोबिन ने 51 व दिव्यांश ने 40 रनों का योगदान दिया। मैन आफ द मैच का पुरस्कार रोबिन को दिया गया। पहले मैच में...