कौशाम्बी, जनवरी 15 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय रेलवे ऊपरगामी पुल पर गुरुवार शाम घातक मांझे ने एक बाइक सवार को जख्मी कर दिया। पास के निजी अस्पताल में उसका इलाज कराया गया है। सैनी थाना क्षेत्र के कानेमई गांव का बबलू गुरुवार को बाइक से सिराथू रोड गया था। शाम को वह वापस अपने घर जा रहा था। जैसे ही उसकी बाइक सिराथू रेलवे ओवरब्रिज पर पहुंची, अचानक एक पतंग का तेजधार मांझा उसके होंठ में फंस गया। मांझा इतनी तेजी से रगड़ा कि युवक का होंठ जख्मी हो गया। होठ में फंसे मांझे को हटाने के प्रयास में उसका हाथ भी कट गया और वो बाइक समेत गिर गया। गंभीर रूप से घायल युवक किसी तरह सिराथू स्थित निजी अस्पताल पहुंचा, जहां उसका उपचार कराया गया। गनीमत रही जानलेवा धारदार मांझा युवक की गर्दन तक नहीं पहुंचा वरना बड़ा हादसा हो सकता था। ज्ञात हो कि यह सिराथू रेलवे...