रुडकी, सितम्बर 30 -- ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र की धनौरी से डालूवाला तक बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की करीब 10 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले दो वर्षों से जर्जर हालत में पड़ी है। पांच माह पहले विधायक रवि बहादुर ने संबंधित अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर सुधार के निर्देश दिए थे, लेकिन आज भी सड़क की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। स्थानीय ग्रामीण पंकज सैनी, प्यारे लाल, अमित, सोनू, सेवाराम और विवेक का कहना है कि सड़क में गहरे गड्ढे बन गए हैं, जिनमें राहगीर और स्कूली बच्चे अक्सर गिरकर घायल हो रहे हैं। कई बार बच्चों से भरी ई-रिक्शा भी गड्ढों में फंसकर पलट चुकी है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क की मरम्मत नहीं हुई तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...