सहारनपुर, जून 26 -- शिवालिक पहाड़ियों एवं मैदानी क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से बुधवार को घाड़ क्षेत्र की सभी बरसाती नदियां उफान पर रही। इसके चलते करीब सात घंटे माता शाकंभरी देवी मंदिर सहित आधा दर्जन से अधिक गांव का संपर्क तहसील मुख्यालय से कटा रहा। कई गांव के संपर्क मार्ग पूरी तरह ध्वस्त हो गए है। शाकंभरी देवी जाने वाले श्रद्धालुओं को भूरादेव मंदिर के पास रोका गया था, जिन्हें करीब 1 बजे खोल में पानी कम होने पर जाने की अनुमति दी। मंगलवार देर रात से शिवालिक पहाड़ियों पर शुरू हुई बारिश के बाद बुधवार की तड़के क्षेत्र की सभी बरसाती नदियों में बाढ़ जैसे हालत बन गए। सहृश्रा नदी पार करते समय एक किसान का ट्रैक्टर पानी की धार में फंसकर क्षतिग्रस्त हो गया। हिंडन व चाचा राव नदी के रौद्र रूप से बेहट-बिहारीगढ़ मार्ग घंटों अवरुद्ध रहा। पान...