बांका, जून 7 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के बदुआ नदी बालू घाट पर से अवैध बालू लोड ट्रक को अवैध कर्ताओं ने छुड़ा कर ले गया। इस संबंध में बालू संवेदक मेसर्स राघव चांडक के प्रतिनिधि पंकज कुमार ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें कहा है कि गुरुवार की 11 बजे रात में जब वे 4 - 5 कर्मचारी के साथ घाट चेकिंग के लिए निकले तो अवैध बालू लोड किए एक ट्रक को पकड़ा जिसका चालान का समय फेल हो चुका था। लेकिन अवैधकर्ता केरबार गांव के रंजित यादव, मुनिलाल यादव, मनीष यादव और 10 - 15 अज्ञात बदमाशों ने ट्रक छुड़ाकर ले जाने लगे। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दिया। पुलिस पहुंचने के बाद पुलिस के समक्ष ही अवैध कर्ताओं ने उनसे ट्रक छुड़ाकर ले गए। अवैध कर्ताओं ने नदी में जाकर उनके स्टाफ को धमकाकर सभी मशीनों को नदी से बाहर कर दिया। जब उन्होंने विरोध कि...