कोडरमा, अक्टूबर 9 -- झुमरी तिलैया, निज प्रतिनिधि। धनबाद रेल मंडल के कोडमा-गया रेलखंड के गुरपा-गझंडी घाट सेक्शन में पड़ने वाले छोटे-छोटे रेलवे हॉल्टों पर अब रेल टिकट की सुविधा उपलब्ध होगी। इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे ने प्राइवेट स्तर पर टिकट काउंटर संचालन के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। रेल प्रशासन ने इन हॉल्ट स्टेशनों पर कमीशन आधारित टिकट बिक्री के लिए पांच वर्ष की अवधि के लिए हॉल्ट ठेकेदार नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू की है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू हुई जो कि 17 अक्टूबर तक चलेगी। आवेदक उसी जिले के स्थानीय निवासी होने चाहिए, जिसमें संबंधित हॉल्ट स्टेशन स्थित है। आवेदन 17 अक्टूबर को अपराह्न 4 बजे तक जमा किए जा सकते हैं, जिन्हें उसी दिन 4:30 बजे खोला जाएगा। इस रेलखंड के यदुग्राम, बसकटवा, नाथगंज और लालबाग रेलवे हॉल्ट स्टेशनो...