भागलपुर, जनवरी 13 -- थाना क्षेत्र के घाट रोड में नाला निर्माण को लेकर सोमवार को रुक-रुक कर जाम लगता रहा। सोमवारी होने के कारण गंगा स्नान करने एवं अजगैवीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने दूरदराज से श्रद्धालु अपने-अपने वाहनों से काफी संख्या में पहुंचे थे। नाला निर्माण के दौरान मलबा हटाने के लिए ट्रैक्टर लगे रहने से और नाले के लिए खोदे गए गड्ढे से सड़क संकीर्ण हो जाने के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। हालांकि संवेदक द्वारा मलबा उठाव का कार्य किया जाता रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...