हापुड़, जून 7 -- ब्रजघाट चौकी प्रभारी इंद्रकांत यादव ने बताया कि चार मई को बाबूगढ़ के बनखंडा निवासी किरन पत्नी धर्म सिंह ब्रजघाट में गंगा स्नान के लिए आईं थी। इस दौरान वह घाट किनारे रखे तख्त पर अपना बैग भूलकर घर लौट गईं। इस दौरान पुलिस ने गश्त के दौरान बैग से सामान उठाया और कब्जे में ले लिया। जिसके बाद बैग में मिले मोबाइल के माध्यम से श्रद्धालु से बातचीत की और मौके पर बुलाकर उन्हें 68 सौ रूपये की नकदी, मोबाइल और बैग लौटा दिया। पुलिस की कार्यशैली को देखते हुए गंगानगरी के लोगों ने सरहाना की है। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...