हरिद्वार, मई 22 -- हरिद्वार,संवाददाता। कोतवाली नगर पुलिस ने गश्त के दौरान अलकनंदा घाट पर दो किशोरियों को संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पकड़ा। पूछताछ करने पर पता चला कि दोनों दिल्ली के बल्लभगढ़ क्षेत्र की रहने वाली हैं और घर से बिना बताए चली आई थीं। पुलिस ने दोनों किशोरियों को उनके परिजनों के सुपुर्द किया। अलकनंदा घाट क्षेत्र में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को दो किशोरियां घूमती दिखाई दीं। संदेह होने पर पुलिस ने दोनों को रोका और पूछताछ की। बताया कि वे बल्लभगढ़ (दिल्ली) से बिना परिजनों को बताए घूमने आई थीं। पुलिस ने दोनों को नगर कोतवाली लाकर उनके परिजनों से संपर्क साधा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...