गोरखपुर, दिसम्बर 9 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के राप्ती नदी के सिसई घाट पर अंतिम संस्कार में आए दो पक्षों के लोग पुरानी रंजीश में भीड़ गए। मारपीट के दौरान लाठी डंडे व राड से भी हमला किया गया, जिसमें दो लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की तहरीर पर पुलिस चार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। पीपीगंज थाना क्षेत्र के बैरघटटा निवासी अभिनाश दुबे छह दिसंबर को गांव के पूर्व प्रधानाचार्य के दाहसंस्कार में सहजनवा थाना क्षेत्र के राप्ती नदी के सिसई घाट पर आया था। उसमें गांव के मनबढ़ भी आए थे, जिनसे पुरानी रंजिश चलती है। वह पीड़ित को देखकर गाली गलौज करते हुए लोहे की राड से मारपीट कर घायल कर दिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पवन दुबे, राहुल दुबे, शैलेश दुबे के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष पवन दुबे ने आरोप लगाया कि दाहसंस्कार के दौर...