मधुबनी, मई 23 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बरदाही गांव स्थित लौआ पोखर जाने वाली मेन रोड पर गुरुवार को तालाब घाट निर्माण से नाराज ग्रामीणों ने बांस बल्ला लगा कर आम यात्रियों का आवागमन ठप कर दिया। जिससे गांव में तनाव की स्थिति बनी है। सरकारी तालाब को निजी बताने और तालाब घाट जाने वाली सड़क पर बांस बल्ला लगाने वालों के विरोध में आमलोगों में आक्रोश व्याप्त है। सड़क से बांस बल्ला हटाने और बाधित रोड को चालू कराने की हर स्तर पर जद्दोजहद जारी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने पूरे मामले का ठीकरा स्थानीय एलडी उर्फ लाल देव चौधरी पर फोड़ा। तालाब वाली जमीन को ये अपनी जमीन बता कर स्वजन संग सड़क पर उतरे। बांस बल्ला लगा कर सड़क को अवरूद्ध कर दिया। अफसरों से आम लोगों तक को ये रहनुमा बता कर धमकाते आ रहे हैं। उनके अजीबोगरीब हड़कत से लोग अजीज है। जबकि, तालाब के ईदगिर्द वास ...