प्रयागराज, अगस्त 2 -- प्रयागराज। जलस्तर बढ़ने के बाद अब घाट भी डूब गए हैं। उफान पर आई गंगा के कारण दारागंज और रसूलाबाद घाट पर अंतिम संस्कार बन हो गया है। जहां पर अंतिम क्रिया कराई जाती थी, उस जगह अब पूरी तरह से पानी आ गया है। ऐसे में यहां आने वाले लोगों को अब दूसरी जगह भेजा जा रहा है। जिले की बात की जाए तो इस वक्त दो जगह विद्युत शवदाह गृह संचालित है। शंकरघाट और फाफामऊ में। प्रयागराज शहर, व यमुनापार के लोग शंकरघाट विद्युत शवदाह गृह जा रहे हैं, जबकि प्रतापगढ़ और कुंडा की ओर से आने वाले लोग फाफामऊ जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...