गोड्डा, नवम्बर 14 -- पथरगामा, प्रतिनिधि। पथरगामा थाना क्षेत्र के घाट कुराबा गांव में अज्ञात चोरों ने एक के बाद एक चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर क्षेत्र में दहशत फैला दी है। देर रात चोरों ने बिट्टू कुमार भगत, पिता अजय कुमार भगत की मिठाई दुकान का ताला तोड़कर उसमें रखे सामानों की चोरी कर ली। दुकान मालिक बिट्टू कुमार भगत ने बताया कि सुबह जब वे दुकान पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ है और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा है। जांच के दौरान पता चला कि चोर बैटरी, इन्वर्टर, पानी का समरसेबल पंप समेत कई कीमती सामान चुरा ले गए हैं। इसके अलावा गल्ला में रखी करीब Rs.1000 की नकद राशि भी चोरी हो गई है। घटना की जानकारी उन्होंने पथरगामा थाना में आवेदन देकर दी है। इस बीच, गांव के ही आशुतोष ब्रह्म और उज्जवल ब्रह्म का भी चोरों ने समरसेबल पंप चोरी कर लिया, जबकि...