प्रयागराज, मई 26 -- प्रयागराज। महापौर और पार्षदों दो वर्षीय कार्यकाल सोमवार को पूरा हो गया। खास दिन पर नगर निगम में शाम को भव्य आयोजन होगा। खास दिन की शुरुआत गंगा घाट की सफाई के साथ शुरू हुई। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी सुबह पार्षदों के साथ दशाश्वमेध घाट की सफाई की। घाट के स्वच्छता अभियान में विधायक पूजा पाल के साथ नगर आयुक्त सीलम साई तेजा के साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। शाम को नगर निगम के तुलसी पार्क में 'दो साल बेमिसाल कार्यक्रम होगा। शाम चार बजे से आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य 'दो साल बेमिसाल पुस्तिका का विमोचन करेंगे। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने बताया कि दो साल के कार्यकाल में नगर निगम ने शिवालय पार्क बनाया। भगवान ब्रह्मा, महर्षि वाल्मीकि की प्रतिमा लगाई। खेलो प्रयागराज का आयोजन...