वाराणसी, नवम्बर 26 -- घाट की आपत्तिजनक वायरल वीडियो में खंगाल रहे फुटेज कारोबार के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी वाराणसी। राबर्ट्सगंज (सोनभद्र) के अनंतम वर्क्स, इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी अनुपम सिंह ने दशाश्वमेध थाने में सूरत (गुजरात) के सिद्ध रत्न अपार्टमेंट, भातर रोड निवासी प्रकाश अग्रवाल पर केस दर्ज कराया है। बताया कि प्रकाश ने जनवरी में दशाश्वमेध क्षेत्र में बुलाया। कारोबार में साझेदार के लिए डीलिंग की। बाद में क्रेडिट कार्ड लिया। इसके जरिए कई भुगतान किए गए। इसमें उसने 18 लाख 85 हजार से अधिक की धोखाधड़ी कर ली है। सौहार्द बिगाड़ने के मामले में युवक की तलाश वाराणसी। शीतला घाट के एक वायरल वीडियो में दूसरे समुदाय के युवक के साथ सौहार्द बिगाड़ने वाले आपत्तिजनक बातचीत को लेकर दशाश्वमेध पुलिस छानबीन में जुटी है। एसीपी दशाश्वमेध डॉ. अतुल अंजान त्रिप...