भागलपुर, अगस्त 29 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। गंगानदी के जलस्तर में हो रही बढ़ोतरी का असर अब घाट किनारे बसे शहर के दर्जनों मुहल्ले में दिखने लगा है। मानिक सरकार घाट के कई घरों की दीवारें पानी में डूब गई है। सड़क किनारे स्थित पीसीसी सड़क के निकट पानी तेज गति से बह रहा है। मानिक सरकार से सटे दीपनगर मुहल्ले की स्थिति और भी बदतर है। घाट किनारे स्थित दिगंबर सरकार लेन व काली ठाकुर लेन के कई घरों के मुहाने पर पानी पहुंच गया है। यहां करीब 25 से अधिक घर की बाहरी दीवार पानी से घिर गई है। बूढ़ानाथ मंदिर घाट के सामने मशानी काली मंदिर के पास एक से दो फीट पानी जमा हो गया है। मंदिर से सटे पार्क में भी पानी घुस गया है। यही हाल बूढ़ानाथ मंदिर से सखीचंद घाट तक की सड़क है। सड़क किनारे कई घर के मुहाने पर गंगा पहुंच गई है। वहीं सखीचंद घाट के निचले हिस्से में ...