अयोध्या, नवम्बर 4 -- अयोध्या, संवाददाता। कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर सरयू नदी में स्नान के लिए आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को पेयजल, शौंचालय, सफाई एवं स्नान के बाद कपड़े बदलने जैसी आवश्यक सुविधाएं सुलभ कराने की तैयारी नगर निगम ने पूरी कर ली है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर 250 बायो टॉयलेट लगाये गए हैं। पेयजल सुविधा के लिए 25 स्थानों पर शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। सभी स्टैंड पोस्ट, वाटर कियाक्स, हैंडपंप क्रियाशील हैं। वाहन पार्किंग स्थलों पर भी प्रकाश की व्यवस्था की गई है। मंगलवार को सुबह करीब सात बजे ही महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी ने नगर आयुक्त जयेंद्र कुमार के साथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों को निरंतर नजर बनाए रखने की हिदायत दी। महापौर ने राम की पैड़ी...