पाकुड़, अक्टूबर 27 -- पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने आगामी छठ पर्व के दौरान सुरक्षा, ट्रैफिक और व्यवस्थाओं को लेकर जिला के मजिस्ट्रेटों एवं पुलिस पदाधिकारियों को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ब्रीफिंग की। उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व के दौरान जिला नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) को पूर्णतः सक्रिय रखा जाए ताकि किसी भी प्रकार की सूचना या आपात स्थिति पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सोशल मीडिया पर भी सतर्क दृष्टि रखी जाए और किसी प्रकार की भ्रामक या उत्तेजक सूचना का त्वरित संज्ञान लिया जाए। उन्होंने कहा कि जहाँ बड़े आयोजन या अधिक भीड़ की संभावना है, वहाँ आयोजकों को सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु प्रेरित किया जाए। साथ ही, प्रत्येक प्रमुख घाट पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था अवश्य रहे, ताकि आवश्यक ...