अररिया, अक्टूबर 27 -- सिकटी। लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर स्वास्थ्य विभाग श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को लेकर सजग है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। छठ घाटों पर आपात स्थिति में दवा व एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम तैनात रहेगी। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व एपीएचसी में भी डॉक्टर मौजूद रहेंगे। विभागीय निर्देश के आलोक में सिविल सर्जन अररिया ने डॉक्टरों को आदेश जारी किया है। जारी आदेश में डॉक्टरों के टीम के अलावा एंबुलेंस, जीवन रक्षक दवाओं के साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अन्य स्वास्थ्य स्टाफ की तैनाती करने का आदेश जारी किया है। इन दौरान किसी डॉक्टर तथा मेडिकल स्टॉफ की छुट्टी को रद्द किया गया है। जानकारी देते सिकटी सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अजमत राणा ने बताया कि घाटों, तालाबों पर भीड़ की वजह से हमेशा दुर्घटना की आशंका बन...