धनबाद, अक्टूबर 27 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता छठ पूजा को लेकर जिला प्रशासन का कंट्रोल रूम सोमवार से सुबह दस बजे से लेकर 28 अक्तूबर को छठ पूजा की समाप्ति तक काम करेगा। कार्यपालक दंडाधिकारी रवींद्रनाथ ठाकुर एवं कार्यपालक दंडाधिकारी लाल बालकिशोर नाथ शाहदेव के नेतृत्व में जिला कंट्रोल रूम कार्यरत रहेगा। कंट्रोल रूम का फोन नंबर 0326-2311217 तथा 0326-2311807 रहेगा। एसडीओ राजेश कुमार ने बताया कि जिले के प्रमुख एवं महत्वपूर्ण छठ घाटों पर गोताखोरों की तैनाती की है। साथ ही जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। इसके अलावा सभी अंचल एवं प्रखंड में क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का गठन कर सक्रिय रहने का निर्देश दिया है। धनबाद नगर निगम के कतरास, छाताटांड़, धनबाद, झरिया, सिंदरी, बाघमारा अंचल तथा एग्यारकुंड, कलियासोल, पुटकी, तोपचांची, बलियापुर, निरसा, टुं...