प्रयागराज, सितम्बर 21 -- पितृ विजर्सन के दिन घाटों पर अव्यवस्था न हो, इसलिए मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने शनिवार को संगम क्षेत्र का भ्रमणकर दशाश्वमेध घाट, रामघाट पर व्यवस्थाएं देखीं। उन्होंने घाटों को साफ रखने, प्रकाश व शौचालय की व्यवस्था कराने और चेंजिंग रूप की व्यवस्था के निर्देश दिए। निरीक्षण के बाद मंडलायुक्त मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंचीं और यहां पर आगमी माघ मेले की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने पीडब्लूडी, विद्युत, सिंचाई, स्वास्थ्य, जल निगम व मेला प्राधिकरण की ओर से कराए जाने वाले कार्यों के बारे में विस्तार से पूछा। उन्होंने सिंचाई विभाग, पीडब्लूडी विभाग व अन्य महत्वपूर्ण विभागों को माघ मेला में कराने वाले कार्यों के लिए टेंडर अभी जारी करने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने लेटे हनुमान मंदिर कॉरिडोर के निर्माण की प्रगति के बारे में...