सराईकेला, अक्टूबर 25 -- सरायकेला, संवाददाता। उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मुकेश लुणायत ने शुक्रवार को आदित्यपुर एवं आरआईटी के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में घाटों व नालों की साफ-सफाई, आवागमन मार्ग की मरम्मत, प्रकाश व्यवस्था, गोताखोरों की उपलब्धता, बैरिकेडिंग, पेयजल की व्यवस्था तथा सुरक्षाबलों की तैनाती की स्थिति का जायजा लिया। उपायुक्त ने अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि घाटों का समतलीकरण, जलस्रोतों का शुद्धीकरण, प्रकाश व्यवस्था, चिकित्सा दल की तैनाती, नियंत्रण कक्ष और आपातकालीन सहायता दल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने घाटों तक पहुंचने वाले मार्गों की मरम्मत व बैरिकेडिंग उचित ढंग से ...