प्रयागराज, जुलाई 17 -- प्रयागराज, प्रमुख संवाददाता। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में प्रयागराज को देश के नंबर वन गंगा टाउन के सम्मान से नवाजा गया। देश का सर्वश्रेष्ठ गंगा टाउन घोषित होने पर नई दिल्ली के विज्ञान भवन में केंद्रीय आवासन और शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने प्रयागराज को सम्मानित किया। प्रदेश के नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने सम्मान प्राप्त कर साथ में खड़े महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी को सौंपा। इससे पूर्व स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 में वाराणसी पहले और प्रयागराज दूसरे स्थान पर था। तब हरिद्वार और ऋषिकेश को पछाड़कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था। इस बार प्रयागराज ने वाराणसी को पीछे छोड़ दिया जबकि काशी को घाटों का शहर कहा जाता है। वाराणसी के घाट अपने आप में पर्यटन स्थल हैं। पिछले साल दूसरा स्थान मिलने पर कहा भी गया कि वाराणसी की तुलना में प्रयागर...