गढ़वा, अक्टूबर 24 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिला मुख्यालय से लेकर सुदूरवर्ती प्रखंडों में भी छठ महापर्व को लेकर छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली गई है। छठ घाटों को सजाने व संवारने का काम चल रहा है। एकाध बचे छठ घाट जहां सफाई नहीं हुई थी वहां भी युद्ध स्तर पर सफाई कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। उधर जिला मुख्यालय के अधिसंख्य छठ घाटों की सफाई पूरी कर ली गई है। अब उन्हें सजाया संवारा जा रहा है। अब विभिन्न छठ पूजा समितियों को व्रतियों को घाट पर आने का इंतजार है। उसके अलावा व्रती छठ महापर्व को लेकर बाजार से जरूरी सामग्रियों की खरीद भी शुरू कर दी है। छठ महापर्व को लेकर विभिन्न पूजा समितियों की ओर से बेहतर तैयारी की गई है। घाटों की साफ-सफाई व सजावट के अलावा व्रतियों के नहाने की व्यवस्था की गई है। घाट पर रात में रहने के लिए भी व्रतियों के लिए व्यवस्था की ग...