भागलपुर, जून 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। श्रावणी मेला को लेकर भागलपुर नगर निगम ने शहरी क्षेत्र के घाटों और कांवरिया पथ की साफ-सफाई को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं। हाल ही में सचिवालय के पदाधिकारियों के साथ हुई एक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक में नगर आयुक्त भी शामिल हुए थे। जहां श्रावणी मेला के दौरान शहर में की जाने वाली व्यवस्थाओं के लिए विशेष दिशा-निर्देश दिए गए थे। बैठक के तुरंत बाद, नगर आयुक्त ने संबंधित शाखाओं के प्रभारियों को निर्देश दिया कि घाटों की साफ-सफाई से लेकर जल लेकर निकलने वाले कांवरियों के पथ पर उचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इसी क्रम में, यह भी निर्देश दिया गया था कि घाटों और कांवरिया पथ की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त मात्रा में ब्लीचिंग पाउडर और चूना का स्टॉक रखा जाए। स्वास्थ्य शाखा ने इन निर्देशों के अनुपालन में अपनी तैयार...