औरंगाबाद, नवम्बर 28 -- गोह प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटों में चहारदीवारी नहीं होने से शिक्षक और छात्र परेशान हैं। स्कूल गांव के तालाब किनारे स्थित है। भवन की बाउंड्री केवल पूर्व और दक्षिण दिशा में बनी है। पश्चिम और उत्तर दिशा की दीवार अब तक नहीं बन सकी है। अधूरी चहारदीवारी के कारण परिसर में अनावश्यक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। पशु भी स्कूल परिसर में घूमते हैं। इससे भवन और अन्य उपकरण असुरक्षित हैं। विद्यालय में नौवीं से बारहवीं तक के सैकड़ों बच्चे पढ़ते हैं। चारदीवारी नहीं होने से विशेषकर बालिकाओं को असुरक्षा महसूस होती है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से अधूरी बाउंड्री जल्द पूरा कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...