नई दिल्ली, जनवरी 28 -- Elcid Investments Ltd Share: भारतीय शेयर बाजार की सबसे महंगी कंपनियों में शुमार एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड ने दिसंबर तिमाही (Q3 FY26) के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी ने इस तिमाही में Rs.47.37 करोड़ का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया है। यह पिछले साल की इसी तिमाही से बड़ा उलटफेर है, जब कंपनी को करीब Rs.7 करोड़ का नुकसान हुआ था। इतना ही नहीं, कंपनी की ऑपरेशंस से आय Rs.61.37 करोड़ रही, जबकि पिछले साल इस अवधि में कंपनी को Rs.5.25 करोड़ का घाटा हुआ था। सितंबर तिमाही में एल्सिड ने Rs.43.98 करोड़ की आय और Rs.32 करोड़ का मुनाफा कमाया था, यानी प्रदर्शन में लगातार सुधार देखने को मिला है।शेयरों के हाल अगर शेयर प्राइस की बात करें तो एल्सिड इन्वेस्टमेंट्स का स्टॉक अपने रिकॉर्ड हाई से 65% से ज्यादा गिर चुका है। नवंबर 2025 मे...